ताजा समाचार

हरियाणा में कार चालक युवती ने स्कूटी सवार दो युवतियों को कुचला, एक की मौत

सत्य खबर ,चंडीगढ़। 

यमुनानगर में कार सीख रही युवती ने स्कूटी सवार युवतियों को कुचल दिया। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी फ्रेंड घायल हो गई। युवती ने कार सीखते हुए ब्रेक पर पैर रखने के बजाय रेस पर पैर रखा दिया। जिससे कार आगे की तरफ भागी और स्कूटी को टक्कर मार दी।

 

मृतका की पहचान न्यू हमीदा निवासी सोनिया (20) के रूप में हुई है। वह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। उसकी सहेली मानसी गांधी नगर की रहने वाली है। पुलिस ने कार ड्राइवर युवती पर केस दर्ज कर लिया है।

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

 

मानसी ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह महाराणा प्रताप चौक स्थित होम एकेडमी में सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी कर रही है। यहां उसके साथ सोनिया भी पढ़ती है। बुधवार (21 फरवरी) दोपहर को दोनों एक्टिवा पर अपने किसी काम से शास्त्री काॅलोनी जा रहीं थीं। एक्टिवा सोनिया चला रही थी, वह पीछे बैठी थी।

 

शास्त्री कॉलोनी के केशव पार्क के पास स्विफ्ट कार स्पीड में आई और स्कूटी को टक्कर मार दी। वह उछलकर गिर गई, जबकि सोनिया को टक्कर लगने से सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े-दौड़े उनके पास आए और उन्होंने सोनिया को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सोनिया को मृत घोषित कर दिया।

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

 

 

मानसी ने बताया कि कार युवती चला रही थी। उसके साइड में एक युवक बैठा हुआ था। युवती उससे कार चलाना सीख रही थी। उनकी स्कूटी को सामने देख युवती ने ब्रेक पर पैर रखने के बजाए रेस पर पैर रख दिया।

Back to top button