ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा में पति ने तलाकशुदा पत्नी पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, साली पर भी किया हमला, जानें पूरा मामला

हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हांसी के गांव सुल्तानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी पर ताबतोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में घायल महिला को हिसार रेफर किया गया है।

हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हांसी के गांव सुल्तानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी पर ताबतोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में घायल महिला को हिसार रेफर किया गया है।

इसके बाद उस व्यक्ति ने अपनी साली के सिर पर ईंट मारकर उसे भी घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार विकास की 8 साल पहले पूजा से लव मैरिज हुई थी। इनके पास एक 8 साल का बेटा भी है, जो सुल्तानपुर में अपने दादा के पास रहता है।

बता दें कि पूजा अपनी बहन के साथ अपने बेटे से मिलने गई थी। इसकी जानकारी विकास को मिल गई। विकास अपने दोस्तों के साथ कार में आया और स्कूटी पर सवार अपनी तलाकशुदा पत्नी पर गोलियां चला दीं।

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

इसके बाद उसने अपनी साली के सिर पर ईंट से वार किया और मौके से फरार हो गया। विकास आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उस पर पहले भी कई मामले चल रहे हैं। उसके पिता ने उसे घर से बेदखल कर दिया है।

दोपहर करीब ढाई बजे, पूजा अपनी बहन के साथ स्कूटी पर सुल्तानपुर लाडवा रोड पर भरत भट्ठा उद्योग के पास पहुंची, तभी पीछे से एक एसयूवी गाड़ी आई, जिसमें 3 से 4 युवक सवार थे।

विकास ने स्कूटी पर जा रही दोनों बहनों को रुकवा लिया। उसने पहले पूजा के हाथ में गोली मारी और फिर उसकी बहन के सिर पर ईंट मारकर फरार हो गया।

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप

Back to top button