ताजा समाचार

हरियाणा में जजपा ने इन पांच बड़े चेहरे को उतारा चुनावी मैदान में

सत्य ख़बर,चण्डीगढ़ ।   

जननायक जनता पार्टी (जजपा ) ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 5 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

जजपा ने हिसार लोकसभा सीट से 2 बार की विधायक नैना चौटाला को टिकट दिया है। नैना चौटाला जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला की पत्नी और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मां हैं। हिसार से नैना का मुकाबला चाचा ससुर रणजीत चौटाला से मुकाबला होगा। रणजीत चौटाला भाजपा की टिकट पर हिसार से उम्मीदवार हैं।

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को टिकट दी गई है। राव बहादुर कांग्रेस छोड़कर जजपा में शामिल हुए थे। उसी वक्त अजय चौटाला ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी।

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

गुरूग्राम से हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को टिकट दी गई है। फाजिलपुरिया बिग बॉस विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी हैं। हालांकि एल्विश यादव से जुड़े विवाद में उनका नाम जुड़ चुका है।

 

फरीदाबाद से जजपा के युवा नेता नलिन हुड्‌डा को टिकट दी गई है।

सिरसा सीट से 3 बार के विधायक रमेश खटक को उम्मीदवार बनाया गया है।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

नैना चौटाला दूसरी बार चाचा सुसर के खिलाफ ताल ठोकेंगी। वह इससे पहले डबवाली में 2014 के विधानसभा के चुनाव में चाचा ससुर डा. केवी सिंह के खिलाफ मैदान में उतर चुकी हैं और जीत हासिल कर चुकी हैं।

नैना चौटाला ने इनेलो की टिकट पर पहला चुनाव डबवाली से लड़ा था। इसके बाद जजपा की टिकट से बाढड़ा विधानसभा से चुनाव लड़कर जीता। इस बार वह अपने चाचा ससुर चौधरी रणजीत सिंह के सामने हिसार लोकसभा से चुनाव मैदान में उतरेंगी। रणजीत चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई हैं।

नैना चौटाला का हिसार से पुराना नाता रहा है। नैना चौटाला ने पहली से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई हिसार से की थी। इसके बाद हिसार के एफसी स्कूल और फिर एफसी कालेज ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की।

Back to top button