ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में मर्डर के आरोपी की 8 गोलियां मारकर हत्या, साथी को भी मारी गोली, हाईवे-44 पर फायरिंग कर भागे बदमाश

हरियाणा के सोनीपत में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। जहां दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से पेशी से लौट रहे 2 युवकों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

हरियाणा के सोनीपत में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। जहां दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से पेशी से लौट रहे 2 युवकों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कुमासपुर गांव स्थित वीर ढाबे पर हुई। घटना के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

मृतक की पहचान गुहणा निवासी दीपक के रूप में हुई है। दीपक पर हत्या सहित कई मामलें दर्ज है। वहीं घायल मनदीप मुरथल का रहने वाला है। उसका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ढाबे पर रोकी थी गाड़ी, पीछे से फायरिंग की
पुलिस के अनुसार दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से दीपक और मनदीप सोनीपत लौट रहे थे। शाम साढ़े 4 बजे कुमासपुर गांव के पास वीर ढाबे पर उन्होंने अपनी कार रोकी। कार सवार बदमाश उनका पीछा करते हुए ढाबे पर रुके। जैसे ही दीपक और मनदीप कार से बाहर आए तो बदमाशों ने उनपर पीछे से गोलियां चला दी।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

दीपक को 7 से 8 गोलियां मारीं
दीपक को बदमाशों ने 7 से 8 गोलियां मारी। गोलियां लगने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी मनदीप को भी गले में गोली लगी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। मनदीप को घायल अवस्था में नागरिक अस्पातल पहुंचाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रोहतक PGI रेफर कर दिया।

दीपक पर 8 से ज्यादा केस
दीपक पर मर्डर, लूटपाट सहित 8 केस चल रहे हैं। दीपक का नाम बदमाश संदीप बड़वासनी के मर्डर में शामिल था। मनदीप पर अपहरण लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। दीपक काफी समय से बदमाशों के निशाने पर था। क्योंकि उसे ही सबसे ज्यादा गोलियां मारी गई। पुलिस इस मामले को पुराने केसों से जोड़कर देख रही है।

 

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button