राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम के पटौदी में पूर्व सीएम मनोहर लाल को सरपंच सुंदर लाल के नेतृत्व में गदा भेंट की MLA जरावता को दी बधाई

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

पटौदी विधानसभा क्षेत्र की जाटौली मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी पंचायती राज हरियाणा प्रदेश सह-संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने सम्मान स्वरूप क्षेत्र की सरदारी की तरफ से गदा भेंटकर की। वहीं रैली के संयोजक पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता को शानदार एवं सफल विजय संकल्प रैली के लिए भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं।
सह-संयोजक सरंपच सुंदर लाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में पूरी तरह मुस्तैदी और मजबूती से उतरी है। पूरा माहौल भाजपा के पक्ष में बना हुआ है। इसमें कोई दोराय नहीं कि भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के हर प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन-रात एक किए हुए हैं। विधानसभा स्तर पर, मंडल स्तर पर जनसभाएं करके जनता का समर्थन जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में हरियाणा में जो विकास की लहर चली, उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती। विधायक सत्यप्रकाश जरावता की ओर से क्षेत्र में शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस योजना के साथ देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है, देश की जनता तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। दुनिया की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत में तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जरूरी है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि गुरुग्राम की सीट सहित पूरे हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों को प्रदेश की जनता भाजपा की झोली में डालकर विकास का एक नया रास्ता तैयार करेगी। पहले से भी कई गुणा बढक़र प्रदेश का विकास होगा। पिछले 10 साल में हरियाणा में कई हाइवे, एक्सप्रेसवे बने हैं, जो हजारों किलोमीटर दूर तक बिना किसी बाधा के पहुंचा रहे हैं। गुरुग्राम को भी जाम रहित शहर बनाने के लिए अनेक सडक़ों का निर्माण किया गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे बनने से यहां की तस्वीर बदली है। इसके पूरा होते ही दिल्ली से जयपुर आने-जाने वालों को काफी सहूलियत होगी।

Back to top button