हरियाणा

पटौदी के गांव रणसिका में सरपंच सुन्दर लाल यादव ने दंगल प्रतियोगिता में कहा शहीदों की याद में हमेशा लगते रहेंगे मेले

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

मानेसर नगर निगम से मेयर पद प्रत्याशी सुंदरलाल यादव ने पटौदी क्षेत्र के रणसिका गांव के शहीद कपिल कुंडू की याद में हुए दंगल प्रतियोगिता में कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजाद हैं। उनकी शहादत के कारण ही पूरा देश आजादी की सांस ले रहा है। देश की आजादी के लिए लाखों जवानों ने अपने प्राणों की शहादत दी है। हमारे बीच से ही हमारे छोटे भाई कैप्टन कपिल कुंडू ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को शहीद कर दिया। उनकी याद में हम आज यहां एकत्रित हुए हैं। उनकी याद में हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता रहेगा। दंगल प्रतियोगिता में सुंदरलाल यादव ने शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की माता श्रीमती सुनीता कुंडू को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया। दंगल प्रतियोगिता में 340 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवानों को नकद पुरस्कार और मोमेंटो भेंट किया गया। प्रतियोगिता में नौ वजन की कुश्तियां कराई गई। इस दौरान पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि कैप्टन कपिल कुंडू ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की शहादत दी थी। उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी याद में आयोजित हुए दंगल मेले में पहुंचने का मौका मुझे मिला यह मेरा सौभाग्य है। इस दौरान जीत ठाकरान और भीम पहलवान सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। शहीद की याद में क्षेत्र वासियों ने कैप्टन कुंड अमर रहे के नारे लगाए।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Back to top button