हरियाणा

ई-दिशा केंद्र में टोकन लेने के लिए मची मारामारी, लगभग पौना घंटा काम रूका

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई किसान सम्मान निधि के तहत दिये जाने वाले 6 हजार रूपये के लिए फार्म के लिए आवेदन करने वालों के लिए ई-दिशा केंद्र में मारामारी मची हुई है, जिसके कारण ऑप्रेटरों को अपना काम बीच में रोकना पड़ा। ई-दिशा केंद्र में लोग सुबह से ही अपना टोकन लेने के लिए लाईनों में लगने शुरू हो गए थे, जिसके कारण भीड़ ज्यादा होने के कारण उपभोक्ताओं ने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी।

ई-दिशा केंद्र में हंगामा होते देख अधीक्षक वीरेन्द्र दलाल को आना पड़ा। जिस पर उन्होंने बताया कि उपायुक्त व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ज्यादातर ऑप्रटरों को मतदान संबंधी कार्य अपडेट करने के कहा गया था, बावजूद इसके उन्होंने लोगों की समस्या देखते हुए दो ऑप्रेटरों को रजिस्ट्री आदि के टोकन आदि देने का काम सौंप दिया था। लेकिन लोग अपना काम करवाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे और काउंटर आदि धकेलने लगे। जिसके कारण ऑप्रटरों को काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बार-बार अनाउंसमैंट आदि करके लाईन में लगकर काम करवाने की अपील की, लेकिन वे फिर भी नहीं माने। जिसके कारण कर्मचारियों को पौना घंटा काम रोकना पड़ा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें आराम से काम करवाना है, तो लाईनों में लग जाएं, ताकि कर्मचारी काम आसानी से कर सकें। बाद में वे लाईन में लग गए और कर्मचारी ने टोकन देने शुरू कर दिये। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button