गुरुग्राम में आयोजित स्ट्रीट वेंडर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में निगमायुक्त ने कहा साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान रखें ।
सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स से कहा कि वे अपने-अपने वेंडिंग क्षेत्र में सफाई तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। वेंडिंग कार्ट के पास दो डस्टबिन का प्रयोग करें तथा स्वयं भी कूड़ा डस्टबिन में ही डालें और ग्राहकों को भी इस बारे में प्रेरित करें।
निगमायुक्त ने उक्त विचार वीरवार को स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में स्ट्रीट वेडर्स के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के बारे में कहा कि कोरोना काल में स्ट्रीट वेंडर्स का कारोबार ठप्प हो गया था। सरकार ने उन्हें दुबारा से अपना कारोबार शुरू करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की। योजना के तहत सस्ती ब्याज दरों पर प्रथम चरण में 10 हजार रूपए, दूसरे चरण में 20 हजार रूपए तथा तीसरे चरण में 50 हजार रूपए का ऋण सस्ती ब्याज दरों पर दिया जाता है। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में हजारों स्ट्रीट वेंडर्स को इसका लाभ मिल चुका है।
कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सीएलसी हरियाणा के निदेशक डा. संदीप गोयल, एलडीएम अशोक कुमार जुलाना, नगर निगम के सिटी प्रोजैक्ट अधिकारी महेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में शहर के स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित रहे।