ताजा समाचार

Independence Day: भोपाल लाल परेड ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा ..

सत्य ख़बर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया

15 अगस्त को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिरकत करेंगे। बता दे की कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

बीते दिन मंगलवार को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस परेड और फाइनल रिहर्सल लाल परेड ग्राउंड में पूरी हुई। इस दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजीपी साजिद फरीद शापू, पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर भोपाल किरण गुप्ता एवं नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

फुल ड्रेस परेड के फाइनल रिहर्सल के दौरान 7वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक हीरा लाल यादव ने प्र‍तीक स्‍वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण, राष्‍ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी के बाद परेड का निरीक्षण भी किया।

Back to top button