ताजा समाचार

पंजाब के मोहाली में भारत-अफगानिस्तान T20 क्रिकेट मुकाबला कल ।

सत्य ख़बर,चंडीगढ़।
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान राशिद खान और दूसरे खिलाड़ियों ने कडाके की ठंड में चाय कॉफी का लुफ्त उठाया । शहर में ठंड ज्यादा होने की वजह से उन्हें प्रेक्टिस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यहां होने वाले T20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज चंडीगढ़ पहुंऐगी। इसके बाद प्लेयर मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। 11 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 मुकाबला होने वाला है। वहीं अफगानिस्तान की टीम 2 दिन पहले ही चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। वह चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित द ललित होटल में रुकी हुई है।
वहीं अफगानिस्तान की टीम पिछले दो दिनों से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर प्रैक्टिस कर रही है। वह दो दिन पहले ही चंडीगढ़ आ गई थी। कड़ाके की ठंड के बावजूद टीम मैदान पर प्रैक्टिस में डटी हुई है। अफगानिस्तान की टीम यहां पर बॉलिंग और बैटिंग दोनों का अभ्यास कर रही है।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

मंगलवार को टीम ने पहले फिटनेस से जुड़े हुए व्यायाम किए और फिर डेढ़ घंटे तक मैदान में कैच पकड़ने का अभ्यास किया। अफगानिस्तान की टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी गेंदबाजी का अभ्यास किया।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन दिवसीय T20 मैचों की यह सीरीज है। इसका पहला मैच कल मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। लेकिन ट्राईसिटी का तापमान दोनों टीमों के लिए बड़ी चुनौती बनेगा। क्योंकि इन दोनों शीत लहर के साथ-साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है। इस कारण दोनों ही टीमों को मैच खेलने में मुश्किल आएगी।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

PCA स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच को लेकर स्टूडेंट ब्लॉक और चेयर ब्लॉक की सभी टिकट बिक चुकी हैं। PCA के सचिव दिलशेर सिंह ने बताया कि स्टूडेंट ब्लॉक के 100 तथा चेयर ब्लॉक के 500 रुपए वाली टिकट उपलब्ध नहीं हैं। केवल अब VIP ब्लॉक की टिकटें बिक रही हैं।

Back to top button