राष्‍ट्रीयहरियाणा

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की टीम महिला सुरक्षा पर चर्चा करने नगर निगम पहुंची

सत्य ख़बर गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आइआइपीए) नई दिल्ली की टीम शुक्रवार को नगर निगम गुरूग्राम कार्यालय में पहुंची। यहां आयोजित बैठक में टीम के सदस्यों ने निवर्तमान निगम पार्षदों व निगम अधिकारियों के साथ गुरूग्राम में महिला सुरक्षा ऑडिट विषय पर विस्तार से चर्चा की तथा उनके सुझाव लिए।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम गुरूग्राम के अरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने आइआइपीए की टीम का स्वागत किया तथा महिला सुरक्षा ऑडिट में उनकी हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर जो भी आंकड़े नगर निगम गुरूग्राम या अन्य संबंधित विभागों से उपलब्ध करवाए जाने हैं, उनमें नगर निगम गुरूग्राम टीम की पूरी सहायता करेगा।

इस मौके पर आयोजित परिचर्चा में पार्कों, मॉल्स, मार्केट एरिया, शौचालयों, परिवहन आदि जगहों पर महिला सुरक्षा के बारे में विचार सांझा किए गए। निवर्तमान महिला पार्षदों ने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए सभी स्थानों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाईट का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज, मार्केट, मॉल्स व पार्कों आदि के पास पुलिस गश्त हो, ताकि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके अलावा, पीडि़त महिलाओं के प्रति पुलिस का व्यवहार भी बेहतर होना बहुत ही जरूरी है, ताकि अगर किसी महिला के साथ कोई घटना होती है, तो वह बेझिझक पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवा सके।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह के अलावा, निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना, निवर्तमान निगम पार्षद रमारानी राठी, सीमा पाहुजा व कुलदीप सिंह बोहरा, संयुक्त आयुक्त विजय यादव, कार्यकारी अभियंता निजेश व प्रवीण दलाल, आइआइपीए की रिसर्च एसोसिएट शावन्या, प्रोग्राम कोर्डिनेटर डा. रोमा मित्रा व रिसर्च असिस्टैंट अभिषेक आनन्द तथा जोनल टैक्सेशन अधिकारी लक्ष्मणदास उपस्थित थे।

Back to top button