Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

Indian Premier League And Pakistan Super League: इस समय भारत में IPL के 18वें सीजन की जबरदस्त धूम मची हुई है। IPL के मुकाबले बेहद रोमांचक हो रहे हैं और फैंस को शानदार क्रिकेट देखने को मिल रहा है। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) भी पाकिस्तान में आयोजित हो रही है और दोनों लीगों में एक खिलाड़ी का नाम चर्चा में है।
अब्दुल समद का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रदर्शन
अब्दुल समद, 23 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर, जो IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। समद ने 10 गेंदों में 30 रन बनाए और इस दौरान चार शानदार छक्के भी लगाए। उनके इस ताबड़तोड़ बैटिंग ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को चित्त कर दिया।
That's how you wrap up an innings 💥
🎥 Abdul Samad went into slam mode to take #LSG to a total of 180/5 💪
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/mTQjKq3r5E
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
2020 से IPL में खेल रहे हैं समद
अब्दुल समद 2020 से IPL में खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 57 मैचों में 688 रन बनाए हैं। पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे और अब 2025 IPL मेगा ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा। उनके प्रदर्शन से उनकी टीम को भी जीत मिल रही है।
पीएसएल में पाकिस्तान के अब्दुल समद का धमाल
पाकिस्तान के 27 वर्षीय अब्दुल समद पीएसएल की पेशावर जल्मी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने मल्तान सुलतान्स के खिलाफ 14 गेंदों पर 40 रन बनाए और चार चौके तथा तीन छक्के लगाए। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।
The HYPE is REAL 🔥
Sammad only sending skiers ✈️#HBLPSLX l #ApnaXHai l #PZvMS pic.twitter.com/YyOACcD1SJ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 19, 2025
दो लीग्स में प्रदर्शन से तहलका मचाया
अब्दुल समद ने IPL और पीएसएल दोनों लीगों में अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई है। दोनों लीगों में समद ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि दोनों देशों के फैंस को भी प्रभावित किया।