हरियाणा

Indian Railways: भारतीय रेलवे में सफर करने पर मिलती हैं ये 5 फ्री सुविधाएं , क्या अप उठा रहे लुफ्त?

Indian Railways: भारतीय रेलवे(Indian Railways) को अगर हमारे देश की लाइफलाइन कहा जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा। यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसके जरिए रोजाना करीब 4 करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह पर आवागमन करते हैं। इस सफर के दौरान रेलवे की ओर से यात्रियों की कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें से कुछ सुविधाएं ऐसी हैं, जिनके बारे में आम लोगों को ज्यादा पता नहीं होता।  आज हम ऐसी ही 5 सुविधाओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो लोगों को एकदम फ्री मिलती हैं।

भारतीय रेलवे(Indian Railways) में फ्री मिलने वाली सुविधाएं

निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा

भारतीय रेलवे(Indian Railways) के नियमों के मुताबिक, अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान अस्वस्थ महसूस करते हैं तो टीटीई से संपर्क करने या ट्विटर पर मैसेज करने पर रेलवे की ओर से निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जाती है. यही नहीं, अगर यात्री की तबियत ज्यादा खराब हो तो वह अगले स्टेशन पर उसके इलाज का इंतजाम भी करवाती है।

क्लॉक रूम और लॉकर रूम

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

देश के सभी बड़े रेलवे (Railways) स्टेशनों पर भारतीय रेलवे की ओर से लॉकर रूम और क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध है।  यहां पर आप एक महीने तक अपना सामान रखकर जा सकते हैं. यह पूरी तरह निशुल्क नहीं है लेकिन इसका चार्ज इतना मामूली है कि बिल्कुल अखरता नहीं है।  आप यहां पर सामान रखकर निश्चिंत हो सकते हैं।

वेटिंग हॉल में निशुल्क आराम की सुविधा

रेलवे (Railways) अधिकारियों के मुताबिक, सभी स्टेशनों में AC और नॉन एसी वेटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध होती है. अगर आपकी ट्रेन आने में काफी समय हो तो आप इन हॉल में जाकर आराम कर सकते हैं।  इसके लिए आपको अपना ट्रेन टिकट दिखाना पड़ता है।

फ्री भोजन की सुविधा

अगर आप शताब्दी, राजधानी या दुरंतो जैसी खास ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं लेकिन आपकी ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट है तो रेलवे की ओर से निशुल्क भोजन की सुविधा दी जाती है. आप चाहें तो अपनी मर्जी से ई-कैटरिंग सर्विस को पसंदीदा खाने का ऑर्डर भी दे सकते हैं।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

कंबल, तकिया, बेडशीट की सुविधा

रेलवे (Railways)  की ओर से AC1, AC2, AC3 कोच में सफर करने वाले सभी यात्रियों को एक कंबल, एक तकिया, दो बेडशीट और एक हेंड टॉवेल निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। जबकि गरीब रथ में सफर करने पर यह सुविधा हासिल करने के लिए 25 रुपये एक्सट्रा देने होते हैं. कुछ ट्रेनों में स्लीपर क्लास में भी बेडरोल दिए जाने की सुविधा होती है।

Back to top button