राष्‍ट्रीय

देश में इंदौर फिर बना सिरमौर ,सातवी बार स्वच्छता में आया नंबर वन

इंदौर ( प्रमोद व्यास)

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू ने इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन का खिताब दिया है ।गुजरात के सूरत शहर को भी संयुक्त रूप से नंबर वन का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने सर्वेक्षण 2023 के अवॉर्डों की घोषणा की। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरस्कार प्राप्त किया ।साथ में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, और सांसद शंकर लालवानी भी मंच पर मौजूद रहे। इंदौर में नंबर वन आने के बाद खुशियां मनाई गई ।आतिशबाजी की गई ,नृत्य किए गए ,राजबाडे पर मिठाई बांटी गई और इंदौर को नंबर वन आने की सातवीं बार जो खुशियां मनाई जा रही है वह अद्भुत है ।इंदौर की जनता, मीडिया और 14000 स्वच्छ कर्मचारियों की बदौलत इंदौर को यह खिताब हासिल हुआ है। इंदौर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उद्बोधन दिया और कहा कि इंदौर अब तक खाने-पीने के लिए जाना जाता था लेकिन हम स्वच्छता के लिए जाना जाएगा दुनिया में इंदौर ने लाजवाब नाम रोशन किया है।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button