iPhone की कीमतों में इंक्रीमेंट, चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध का असर?

अगर आप नया iPhone खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है। एप्पल अपनी अगली iPhone सीरीज़ यानी iPhone 17 की कीमतों में बड़ा इजाफा कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज़ iPhone 16 से भी महंगी हो सकती है। इसका कारण चीन और अमेरिका के बीच बढ़ती टैरिफ वॉर को बताया जा रहा है। चूंकि ज्यादातर iPhones चीन में असेंबल होते हैं इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।
30 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है iPhone 17
Wall Street Journal की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते के चलते 30 प्रतिशत तक का टैरिफ लग सकता है। इसके चलते Apple पर लगभग 900 मिलियन डॉलर यानी 7,638 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस बोझ को कम करने के लिए कंपनी iPhone 17 की कीमत बढ़ाने की योजना बना रही है। iPhone 16 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर थी जबकि iPhone 17 की कीमत करीब 1,142 डॉलर तक जा सकती है जो 30 प्रतिशत ज्यादा है।
भारत बना Apple’s नई उम्मीद
हालांकि भारत अब Apple के लिए नई उम्मीद बनता नजर आ रहा है। Apple ने अपने कई iPhone मॉडल्स का निर्माण भारत में शुरू कर दिया है। भारत में टैरिफ चीन की तुलना में कम है जिससे कंपनी को थोड़ी राहत मिल सकती है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाकर Apple कीमतों को थोड़ा नियंत्रित कर सकता है। वहीं सरकार भी Apple जैसी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है जिससे उत्पादन का खर्च भी घट सकता है।
Samsung से मुकाबला और कीमत बढ़ाने की चुनौती
Apple को सिर्फ टैरिफ से नहीं बल्कि अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी Samsung से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। Samsung अपने फोन में AI फीचर्स पहले से दे रहा है जबकि Apple ने अभी हाल ही में अपने AI फीचर्स लॉन्च किए हैं जो ChatGPT पर आधारित हैं। अगर Apple कीमतें बढ़ाता है तो वह आम ग्राहकों को खो सकता है क्योंकि Samsung कम कीमत में बेहतर फीचर्स देने का दावा करता है। ऐसे में Apple को अपने ग्राहकों को जोड़ कर रखने के लिए स्मार्ट रणनीति बनानी होगी।