IPL 2025: दिव्येश राठी की जगह आया नया सितारा! आकाश सिंह ने जोस बटलर का विकेट लेकर दिखाया जलवा

IPL 2025: 22 मई को जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरी तो स्पिनर दिव्येश राठी का नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं था। दिव्येश को पहले हुए मैच में विकेट के बाद जश्न मनाने की वजह से एक डिमेरिट पॉइंट मिला था जिसके कारण उन्हें एक मैच का बैन मिला था। हालांकि उनके न होने का असर लखनऊ के गेंदबाजों पर मैच में बिल्कुल भी नहीं दिखा।
आकाश सिंह ने दिव्येश राठी की स्टाइल में जश्न मनाया
दिव्येश की जगह खेलने आए आकाश सिंह ने जोस बटलर का विकेट लेकर अपने पहले मैच में ही बड़ा प्रभाव डाला। आकाश ने बॉल धीमी डालकर बटलर को धोखा दिया। बटलर ने धीमी गेंद को समझा नहीं और सीधे विकेट पर गेंद लगी। आकाश ने दिव्येश राठी के जश्न का स्टाइल अपनाया और पवेलियन की तरफ इशारा कर दिखाया।
Akash Singh signs Digvesh’s proxy 🖋📓
🎥 A clever slower one from the #LSG pacer to outfox Jos Buttler 🤌
Updates ▶ https://t.co/NwAHcYJT2n #TATAIPL | #GTvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/SC2yUvw3bH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
जोस बटलर का प्रदर्शन और विकेट
आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने इस मैच में 18 गेंदों में 33 रन बनाए थे। उनका विकेट गिरना गुजरात के लिए एक बड़ा झटका था। आकाश सिंह ने इस मैच में 3.1 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया। उनका प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ।
गुजरात टाइटंस को जीतना जरूरी
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने लीग स्टेज में 13 मैचों में से 9 मैच जीत लिए हैं और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन शीर्ष 2 में रहने के लिए उन्हें आखिरी लीग मैच जीतना जरूरी है।
आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ
गुजरात टाइटंस को अपना अंतिम लीग मैच 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में जीत से उनकी प्लेऑफ में स्थिति और मजबूत हो जाएगी। इसलिए गुजरात के खिलाड़ी इस मुकाबले को बहुत गंभीरता से लेंगे।