IPL 2025: तीन हारों के बाद मुंबई को मिली बड़ी राहत टीम में लौटा ये घातक बॉलर

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता है और तीन मैच हार चुकी है। इसी वजह से वह अंक तालिका में आठवें नंबर पर है।
बीच सीजन में आई बड़ी खुशखबरी
मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक राहत की खबर आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब टीम से जुड़ चुके हैं। उन्हें बैंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल गई है।
चोट ने रोक दी थी बुमराह की रफ्तार
बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ की चोट से जूझ रहे थे और इसी कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाए। वे अभी भी अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क हैं क्योंकि जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी होनी है।
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
नए गेंदबाजों को मिला था मौका
बुमराह की गैरहाज़िरी में मुंबई ने सत्यानारायण राजू, विग्नेश पुथूर और अश्विनी कुमार जैसे नए गेंदबाजों को आजमाया। इन युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन बुमराह जैसा अनुभव और धार अभी भी टीम को बहुत जरूरी है।
अब लौटे बुमराह तो बढ़ेगी मुंबई की ताकत
बुमराह साल 2013 से मुंबई के लिए खेल रहे हैं और 133 मैचों में अब तक 165 विकेट ले चुके हैं। उनकी यॉर्कर गेंदबाज़ी बेहद घातक मानी जाती है। अब उनके आने से मुंबई की गेंदबाजी मजबूत होगी और अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ 7 अप्रैल को होगा।