राष्‍ट्रीय

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आज इस सीजन का अपना पहला- पहला मुकाबला खेलने उतरेंगी।

 

IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आज इस सीजन का अपना पहला- पहला मुकाबला खेलने उतरेंगी।

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और आज टूर्नामेंट का 5वां लीग मैच है। इस बार पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है और वहीं दूसरी और गुजरात की टीम का नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे हैं।

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें 5 बार एक- दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें अब तक गुजरात का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात ने पंजाब को 5 में 3 मैचों में शिकस्त दी है। वहीं पंजाब की टीम 2 मैच जीतने में कामयाब रही है।

Narcotics Control Bureau: मुंबई से ऑस्ट्रेलिया तक छुपा था 200 ग्राम कोकीन का राज! NCB ने खोला बड़ा नेटवर्क
Narcotics Control Bureau: मुंबई से ऑस्ट्रेलिया तक छुपा था 200 ग्राम कोकीन का राज! NCB ने खोला बड़ा नेटवर्क

पंजाब के पास हिसाब बराबर करने का मौका

आमने- सामने की भिड़ंत में गुजरात ने पंजाब से 1 मैच ज्यादा जीता है। ऐसे में पंजाब की टीम आज का मैच जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी। वहीं गुजरात की टीम इस फासले को और बड़ा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

आज दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेंगी। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11

Sherpa Tenzing Norgay की जिंदगी एक फिल्मी कहानी! एवरेस्ट की चोटी पर लहराया तेनजिंग का नाम
Sherpa Tenzing Norgay की जिंदगी एक फिल्मी कहानी! एवरेस्ट की चोटी पर लहराया तेनजिंग का नाम

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वधेरा, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Back to top button