IPL 2025 RCB vs CSK: आज आमने-सामने होंगी चेन्नई सुपरकिंग्स और RCB की टीम, जानें कब और कहां देख सकते हैं
IPL 2025 RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज शाम 7:30 बजे चेन्नई के एम. ए. चितंबरम क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों ही टीमें आज इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी।

IPL 2025 RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज शाम 7:30 बजे चेन्नई के एम. ए. चितंबरम क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों ही टीमें आज इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी।
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और आज टूर्नामेंट का छटवा लीग मैच है। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है और वहीं दूसरी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबला में हराया था, वहीं चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
फैंस यहां देख सकेंगें मैच
भारत में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar एप्प पर की जाएगी। आईपीएल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को इस साल ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना होगा।
Jio Hotstar पर अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी सहित 12 अलग-अलग भाषाओं में 4K रेजोल्यूशन में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। इसके साथ ही इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी किया जाएगा।
अमेरिका में इस मैच को विलो टीवी पर मुफ्त में देखा जा सकेगा। यूके में इस मैच का सीधा प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार के माध्यम से की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में फॉक्सटेल और दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट पर आईपीएल का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद