ताजा समाचार

IPL 2025: RCB की नई चाल ने मचाया तहलका मुजरबानी की एंट्री से टीम में आया तूफान

IPL 2025: जैसे ही RCB आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंची उन्होंने एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला जिसने सबको चौंका दिया। उन्होंने टीम में शामिल किया दुनिया के सबसे लंबे खिलाड़ियों में गिने जाने वाले ब्लेसिंग मुजरबानी को। 28 साल के मुजरबानी जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हैं और अब RCB की तरफ से खेलेंगे।

छह फुट आठ इंच लंबा है यह खतरनाक गेंदबाज

ब्लेसिंग मुजरबानी की लंबाई 6 फीट 8 इंच बताई जा रही है। यह ठीक वैसी ही है जैसी साउथ अफ्रीका के मार्को यान्सन की है। दोनों वर्तमान क्रिकेट के सबसे लंबे खिलाड़ी माने जाते हैं। मुजरबानी की एंट्री ने RCB की गेंदबाजी को और भी घातक बना दिया है।

 

UP Board Compartmental Exam: यूपी बोर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षा का बड़ा अपडेट जानिए कब तक करें आवेदन और कैसे बने सफल
UP Board Compartmental Exam: यूपी बोर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षा का बड़ा अपडेट जानिए कब तक करें आवेदन और कैसे बने सफल
View this post on Instagram

 

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

लुंगी एंगिडी की जगह मिली टीम में एंट्री

मुजरबानी को RCB ने लुंगी एंगिडी की जगह टीम में शामिल किया है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने अपने सभी खिलाड़ियों को 26 मई तक आईपीएल से वापस बुला लिया है। लुंगी एंगिडी भी उसी टीम का हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम खिलाड़ी माने जाते हैं।

Punjab News: सेना की सूचनाएं लीक करने वाले पकड़े गए! गुरदासपुर में खुला पाकिस्तान का नेटवर्क
Punjab News: सेना की सूचनाएं लीक करने वाले पकड़े गए! गुरदासपुर में खुला पाकिस्तान का नेटवर्क

मुजरबानी अभी अगले मैच में नहीं दिखेंगे

हालांकि लुंगी एंगिडी 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच RCB के लिए खेलेंगे। इसलिए मुजरबानी अगला मैच नहीं खेलेंगे लेकिन उसके बाद RCB उन्हें अंतिम ग्रुप मैच और फिर प्लेऑफ में उतार सकती है। इससे टीम की तेज गेंदबाजी को और मजबूती मिलेगी।

बाबर आज़म पर भारी पड़ा है मुजरबानी का कद

अब बात करते हैं बाबर आज़म और मुजरबानी की टक्कर की। मुजरबानी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक बाबर आज़म को 5 बार आउट किया है। बाबर ने उनके खिलाफ 105 गेंदों पर सिर्फ 106 रन बनाए हैं। उनका एवरेज सिर्फ 21.20 रहा है जो दर्शाता है कि मुजरबानी उनके लिए कितने खतरनाक हैं।

Back to top button