IPL 2025: रोहित-विराट के जाने के बाद अब कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान! जडेजा को कप्तानी देने की मांग तेज

IPL 2025: टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है लेकिन उससे पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक रिटायरमेंट ने सबको चौंका दिया है। टीम की कप्तानी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड की वजह से कप्तानी से इनकार कर दिया है।
शुभमन गिल या रविंद्र जडेजा में से कौन
कप्तानी की दौड़ में पहले ऋषभ पंत और केएल राहुल के नाम सामने आए थे लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में शुभमन गिल को कप्तान बनाने की बात कही जा रही है। इसी बीच रविंद्र जडेजा का नाम भी तेजी से चर्चा में आया है और टेस्ट टीम की कप्तानी की मांग उनके लिए उठने लगी है।
अश्विन ने किया जडेजा का समर्थन
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि जडेजा सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और कप्तानी के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। वह दो साल तक टीम की कप्तानी कर सकते हैं और इस दौरान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर तैयार किया जा सकता है।
गिल पर दोहरी जिम्मेदारी का खतरा
अश्विन का मानना है कि गिल में टैलेंट है लेकिन अनुभव की कमी है। अगर उन्हें अभी कप्तानी दी गई तो बल्लेबाजी और नेतृत्व दोनों का दबाव उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। खासकर इंग्लैंड जैसे विदेशी दौरे पर कप्तानी करना एक नया और बड़ा चैलेंज बन सकता है।
कप्तान चुनने की अनोखी सलाह
अश्विन ने बीसीसीआई को कप्तान चुनने का एक नया तरीका सुझाया है। उन्होंने कहा कि तीन से चार खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार होनी चाहिए और सभी का इंटरव्यू लेकर उनसे टीम को लेकर प्लान मांगा जाए। इससे एक सिस्टम बनेगा और सही निर्णय लिया जा सकेगा। हालांकि अंतिम फैसला बोर्ड के हाथ में ही रहेगा।