ताजा समाचार

क्या पूर्व सीएम शिवराज बनने वाले हैं प्रधानमंत्री ! बुधनी में बोले राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है ….

सत्य खबर, विदिशा, प्रमोद व्यास : 

मेरे भाइयों और मेरी बहनों भाजी और भांजे तुमसे जो मेरा स्नेह है प्रेम बना हुआ है वह किसी राजनीति का मोहताज नहीं है ।रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं मैं तुम्हारा मामा हूं तुम मेरे भांजे हो ,बहनों का भाई हूं यह रिश्ता बना रहेगा।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

कभी-कभी राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है हो सकता है यह किसी बड़े उद्देश्य के लिए हुआ हो ,,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर यह भावूक बातें कहते हुए बुधनी क्षेत्र के लोगों में अपनापन जता दिया।
साथ ही शिवराज से बहने लिपट लिपटकर से खूब रोइ और कहा कि आपने जो प्रेम दिया है वह आप कौन देगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहन और भाई का प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता इधर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो बात कही है, कि हो सकता है किसी बड़े उद्देश्य के लिए यह सब हुआ है, ऐसे में चर्चा चल पड़ी है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी बातों के हमेशा अलग-अलग मायने निकाले जाते रहे हैं और कई बार वे सच भी हुए हैं।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी के शाहगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भावुक हुए ऒर इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ-जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

Back to top button