हरियाणा

पुलिस द्वारा निहत्थे अन्नदाताओं को बंदूकों से डराना ठीक नहीं : पंकज डाबर

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

भाजपा की सरकार जिस तरह पूरे देश के लोगों को झूठे वादों पर गुमराह कर रही है, उसी तरह हरियाणा व पंजाब के अन्न दाताओं के साथ भी झूठ व फरेब की राजनीति करना चाहती है, लेकिन भाजपा की सरकार में बैठे सभी नेता यह जान लें कि इन अन्न दाताओं के साथ उनकी झूठ वाली राजनीति चलने वाली नहीं है, यह कहना है गुरुग्राम के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का।
पंकज डावर ने कहा कि हमारे हरियाणा व पंजाब के अन्नदाता भाजपा सरकार के किए गए वादों को भाजपा की सरकार को याद दिलाना चाहती है, और एमएसपी की गारंटी चाहती है, लेकिन यह सरकार देश के अन्न दाताओं को सिर्फ गुमराह करने पर तुली है। पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा व पंजाब के किसान शांति पूर्वक दिल्ली में पहुंचकर अपनी आवाज उठाना चाहते हें लेकिन भाजपा सरकार की पुलिस इस अन्नदाताओं पर आसू गैस के गोले दाग कर बंदुक दिखा कर डराना चाहती है। पंकज डावर ने कहा कि देश के अन्नदाताओं के साथ सरकार का आसू गैस के गोले दागने का कारनामा ठीक नहीं है। इस मामले में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व को सामने आकर अन्न दाताओं की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।

Back to top button