ताजा समाचार

जयंत चौधरी ने NDA में शामिल होने का किया एलान

सत्य खबर/ नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया है. एनडीए में शामिल होने के सवाल पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपना रुख साफ कर दिया है. जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने अपने सभी विधायकों से बात की है. हमें कम समय में फैसला लेना था, हालात ऐसे थे कि हमने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया. जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं.

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

हाल ही में मोदी सरकार ने जंयत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. जिसके बाद से ही जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगने लगी थीं. हालांकि, अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वह जल्द ही बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले जयंत चौधरी विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा थे और SP ने RLD को सात सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. हालांकि, सपा के सिंबल आरएलडी और प्रत्याशी जयंत चौधरी एसपी के फॉर्मूले से नाखुश थे.

जब केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया था तो जयंत चौधरी ने भारत के राष्ट्रपति और खासकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था. जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के साथ जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं किस आधार पर इनकार करूं?’ हालांकि, अब जयंत चौधरी ने खुद एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

वहीं, जयंत चौधरी का एनडीए में शामिल होना I.N.D.I.A गठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि जयंत चौधरी की पश्चिमी यूपी में अच्छी पकड़ मानी जाती है और उनका जाट वोट बैंक पर काफी प्रभाव है. बहरहाल, अब देखने वाली बात ये होगी कि बीजेपी के साथ जयंत चौधरी के गठबंधन का I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या असर पड़ेगा.

Back to top button