राष्‍ट्रीय

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

JD Vance India visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ चार दिन के भारत दौरे पर सोमवार 21 अप्रैल को आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ युद्ध की शुरुआत कर दी है। इससे इस मुलाकात की अहमियत और बढ़ गई है।

पालम एयरबेस पर होगा भव्य स्वागत

विदेश मंत्रालय के अनुसार जेडी वेंस को सोमवार सुबह 10 बजे पालम एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा। दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे और पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प वस्त्रों की खरीदारी के लिए एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जा सकते हैं। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री द्वारा एयरबेस पर उनका स्वागत किया जाएगा।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

मोदी से मुलाकात और डिनर का आयोजन

सोमवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी अपने सरकारी निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर वेंस और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच आधिकारिक वार्ता होगी। इस बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार समझौते और भारत अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी वार्ता के बाद वेंस और अमेरिकी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

आईटीसी मौर्या में ठहरेंगे वेंस फिर जयपुर का रुख

वेंस और उनका परिवार दिल्ली के आईटीसी मौर्या शेरटन होटल में ठहरेंगे। सोमवार रात को वे जयपुर रवाना होंगे। 22 अप्रैल को वेंस आमेर किला जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे जो कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है। इसके बाद वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को संबोधित करेंगे जिसमें वे ट्रंप प्रशासन के तहत भारत अमेरिका संबंधों पर प्रकाश डालेंगे।

ताजमहल की सैर और शानदार विदाई

23 अप्रैल को वेंस और उनका परिवार आगरा जाएंगे जहां वे ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे। शिल्पग्राम में भारतीय कलाओं की झलक मिलती है। आगरा भ्रमण के बाद वे फिर जयपुर लौट आएंगे और 24 अप्रैल को अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। जयपुर में वेंस रामबाग पैलेस में ठहरेंगे जो कभी राजघरानों के मेहमानों के लिए बना था। भारत आने से पहले वेंस इटली का दौरा कर चुके होंगे।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button