हरियाणा

हरियाणा में जेजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जाने किसने और क्यों दी

सत्य खबर,रेवाड़ी ।
रेवाड़ी जिले में जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी ) के नेता मलखान सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला आरोपी उनके गांव मालपुरा का ही क्रिमिनल प्रदीप है। प्रदीप के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने उस पर धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव मालपुरा के पूर्व सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि 2017 में उनके चाचा के लड़के धर्मबीर पर आरोपी प्रदीप ने गोली चला दी थी। हत्या के प्रयास का ये मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इस केस में प्रदीप कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर है। जबकि 3 अगस्त 2023 को खुद मलखान सिंह पर प्रदीप के परिवार के ही सतीश और अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसकी वजह से वह अभी तक सही से चल फिर भी नहीं सकता।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

मलखान सिंह ने बताया कि प्रदीप पर पहले भी काफी मामले दर्ज हैं। गुरुवार की शाम उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले प्रदीप ही था और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद से मलखान सिंह और उनके परिवार के लोग डरे हुए हैं। मलखान सिंह ने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बता दें कि मलखान सिंह जेजेपी से शुरू से ही जुड़े हुए है। वो पार्टी में कई अहम पदों पर रहे हैं। रेवाड़ी हलका अध्यक्ष के अलावा मलखान सिंह ने 2019 में जेजेपी की टिकट पर रेवाड़ी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वे चुनाव हार गए थे। इससे पहले वे गांव मालपुरा के सरपंच भी रहे है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button