हरियाणा

गुरुग्राम में बुजुर्ग BJP प्रत्याशी को JJP के युवा प्रत्याशी देंगे टक्कर ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ से मशहूर हुए थे।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम निवासी फेमस सिंगर फाजिलपुरिया को JJP ने लोकसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा है। गुरुग्राम लोकसभा सीट पर अब बीजेपी के बुजुर्ग प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह के सामने जेजेपी के युवा प्रत्याशी फाजिलपुरिया खड़े हो गए हैं।

हरियाणा में जन नायक जनता पार्टी ने गुरुग्राम सीट पर BJP के प्रत्याशी कई बार सांसद रहे, इंद्रजीत सिंह के सामने बॉलीवुड सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। जो कि जिले से ही सम्बंध रखते हैं।
बॉलीवुड में फाजिलपुरिया के नाम से पहचान रखने वाले राहुल फाजिलपुरिया करीब 8 साल पहले सुर्खियों में उसे समय आए थे जब “मैं लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” आया था। उनकी हरियाणा में अपनी एक अलग पहचान है। खासकर युवा वर्ग में पिछले दिनों उनका नाम बिग बॉस फेमस एल्विश यादव के सांपों की तस्करी से जुड़े केस में भी सामने आया था।
जेजेपी के घोषित प्रत्याशी फाजिलपुरिया एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते थे।
सिंगर बनने का सपना, फेमस होने के लिए फाजिलपुरिया नाम रखा।
गुरुग्राम जिले के गांव फाजिलपुर झाड़सा निवासी राहुल का शुरुआत से ही सिंगर बनने सपना था। अपने गांव को फेमस करने के लिए ही उन्होंने अपना नाम राहुल से बदलकर फाजिलपुरिया रख लिया। उन्हें बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत थी।
राहुल की शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम के सेक्टर-31 के एक प्राइवेट स्कूल से हुई। यहां उन्होंने एक्स्ट्रा एक्टिविटीज पर ज्यादा फोकस किया। स्कूल के दौरान राहुल अक्सर सिंगिंग, प्ले और डांस कॉम्पिटिशन में शामिल होते थे।

फाजिलपुरिया के बातचीत करने का अंदाज का मजाक बना, लेकिन उनके गाने खूब फेमस हुए। जब वह सिंगर बनने की बात बताता था तो लड़कों ने मजाक उड़ाया
राहुल फाजिलपुरिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके स्कूल के लड़के हमेशा उनके आर्ट और बातचीत करने के तरीके का मजाक बनाते थे। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि वे अपने गांव को एक दिन जरूर फेमस करेंगे। स्कूल से निकलने के बाद उन्होंने अपने गाने पर फोकस किया।
राहुल फाजिलपुरिया का नाम उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया जब उन्होंने बॉलीवुड फिल्म कपूर एंड संस में “मैं लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” गाना गाया। 18 मार्च 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म के एक गाने ने ही राहुल फाजिलपुरिया को रातों रात नई पहचान दे दी। ये सॉन्ग काफी फेमस हुआ। इसके बाद राहुल को राहुल फाजिलपुरिया से कम सिर्फ फाजिलपुरिया के नाम से जाने जाना लगा।

सैकड़ों गाने गा चुके फाजिलपुरिया अपने फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं। अभी तक वह करीब 200 से ज्यादा गाने गा चुके, आंदोलन में “किसान एंथम’ भी गाया
राहुल फाजिलपुरिया के मुताबिक, साल भर की रिसर्च के बाद ये गाना तैयार हुआ था। इसके लिए उन्हें पंजाब के कई स्टूडियोज के चक्कर भी लगाने पड़े। ये गाना जब रिलीज हुआ तब इतना फेमस नहीं हुआ। लेकिन बाद में इस सॉन्ग ने उन्हें ऐसी शोहरत दिलाई कि फिर पीछे मुड़ने का मौका ही नहीं मिला।
फाजिलपुरिया लग्जरी गाडियों के भी शौकीन हैं। अपनी हमर गाड़ी को वह खुद ही चलाते हैं।
लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन
फाजिलपुरिया बिजनेस फैमिली से हैं, लेकिन लग्जीरियस लाइफस्टाइल पसंद करते हैं। वे स्पोर्ट्स कार के शौकिन हैं। उनके पास एक हमर और कई लग्जरी गाड़ियां हैं। एसयूवी के अलावा उनके पास हार्ले डेविडसन जैसी सुपर बाइक्स भी हैं। कुछ बॉडीगार्ड हमेशा साए की तरह बंदूक लेकर उनके साथ रहते है। वे अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ग्रीन कलर की उनकी हमर कार उनकी सबसे पसंदीदा कार है। अक्सर इस कार को राहुल खुद ही ड्राइव करते हुए दिखते हैं।

वहीं यूट्यूबर एल्विश यादव के अच्छे दोस्त हैं फाजिलपुरिया।
एल्विश के साथ जुड़ा नाम
बता दें कि पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के सदस्य सौरभ गुप्ता द्वारा पिछले साल नवंबर में दायर एक शिकायत में एल्विश यादव के खिलाफ यूपी के नोएडा में FIR दर्ज गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने संगीत वीडियो में अवैध रूप से दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल किया। इसके बाद सौरभ गुप्ता ने गुरुग्राम में भी इसी तरह की एक शिकायत दर्ज कराई। जिसमें एल्विश यादव के अलावा उसमें और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया का भी नाम लिखा।
कुछ समय पहले फाजिलपुरिया JJP का प्रचार करते देखे गए।
वहीं जेजेपी ने खेला सेलिब्रिटी कार्ड मंगलवार 16 अप्रैल को जेजेपी की तरफ से हरियाणा की 10 में से 5 सीटों पर अपने कैंडिडेट की घोषणा की। इसमें सबसे ज्यादा जो चर्चित नाम था वो राहुल फाजिलपुरिया का है। राहुल फाजिलपुरिया हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफी करीबी है। जिसके चलते ही उन्हें यहां से टिकट दी गई हैं।

फाजिलपुरिया गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी जिले में काफी ज्यादा एक्टिव है। पिछले 2 माह की बात करें तो अकेले रेवाड़ी शहर में ही वे कई अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके है। 3 दिन पहले फाजिलपुरिया ने अपना जन्मदिन भी रेवाड़ी शहर में ही मनाया था। हालांकि राहुल फाजिलपुरिया को बीजेपी के सबसे मजबूत कैंडिडेट कहे जाने वाले राव इंद्रजीत सिंह के सामने चुनावी मैदान में उतारा गया है। यहां से कांग्रेस पार्टी भी फिल्म अभिनेता राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतार सकती है। लेकिन अभी तक कैप्टन अजय यादव की चर्चाएं हैं।

Back to top button