ताजा समाचार

इजराइल में हरियाणा के 4000 युवाओं के नौकरी के आवेदन स्वीकार

सत्य खबर ,चंडीगढ़ । 

हरियाणा के 4000 युवा इजराइल जाएंगे। उनका नौकरी का आवेदन स्वीकार होने के बाद अब सरकार उन्हें रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में काम धंधे से जुड़ी ट्रेनिंग देगी। विदेश जा रहे इन युवकों को 1.37 लाख सैलरी दी जाएगी। सरकार युवाओं को वैध कानूनी तरीके से इजरायल भेजेगी। फर्स्ट फेज की सफलता के बाद अब सरकार सेकेंड फेज में फिर से वैकेंसी निकालने जा रही है। इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की है। इन युवाओं को विदेश भेजने की जिम्मेदारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम को दी गई है।

IDBI Recruitment 2025: बिना देर किए करें आवेदन IDBI बैंक में स्थायी अफसर बनने का सुनहरा मौका
IDBI Recruitment 2025: बिना देर किए करें आवेदन IDBI बैंक में स्थायी अफसर बनने का सुनहरा मौका

हरियाणा में 7 देशों में 13294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड आयी है। इसके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि विदेश जाने के इच्छुक युवा पंजीकरण करा सकें। इच्छुक युवाओं को HKRN खुद ही विदेश भेजेगा। फिलहाल इसके लिए विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केंद्र की एजेंसी मिल कर काम करेंगे। साथ ही HKRN लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में जुटा है। संभावना है कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

इसी तरह इजराइल में 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है। फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की जरूरत है। इसके लिए वेतन 1,37,000 प्रति महीना होगा। दसवीं पास, तीन साल का अनुभव, उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए। ओवरटाइम भी मिलेगा।

MBOSE Result 2025: मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित टॉपर्स की लिस्ट देख आप रह जाएंगे दंग
MBOSE Result 2025: मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित टॉपर्स की लिस्ट देख आप रह जाएंगे दंग

Back to top button