जेपी नड्डा की पत्नी की कार बनारस से बरामद
सत्य खबर/नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की फॉर्च्यूनर कार पुलिस ने वाराणसी से बरामद कर ली है। यह कार पिछले महीने की 19 तारीख को साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी.
कार चालक जोगिंदर कार की सर्विस कराने के बाद खाना खाने के लिए गोविंदपुरी स्थित अपने घर आया था। फिर ये कार चोरी हो गई. जोगिंदर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि कार गुरुग्राम की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. इस फॉर्च्यूनर गाड़ी का नंबर हिमाचल प्रदेश का है. दरअसल, जेपी नड्डा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन वहीं से हुआ है।
कार चोरी करने की मांग की गई थी
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाश जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी करने के लिए क्रेटा कार में आए थे. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि कार ऑन डिमांड चोरी की है। इस कार को नागालैंड ले जाया जाना था लेकिन ये अपराधी वाराणसी में पकड़े गए. मामले में पुलिस ने बड़कल निवासी शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। बड़कल ले जाकर उसने कार की नंबर प्लेट बदल दी। फिर वह अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए बनारस पहुंचे।
पिछले साल दिल्ली में हर दिन 105 गाड़ियां चोरी हुईं.
हाल ही में ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ रिपोर्ट में बताया गया कि देश में वाहन चोरी के मामलों में 2022 की तुलना में 2.5 गुना की बढ़ोतरी देखी गई है और इस लिस्ट में दिल्ली टॉप पर है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली में हर 14 मिनट में एक गाड़ी चोरी हो जाती है. साल 2023 में हर दिन 105 गाड़ियां चोरी हुईं और शिकायतें दर्ज हुईं. हालाँकि, 2022 की तुलना में 2023 में दिल्ली के अंदर वाहन चोरी के मामलों में गिरावट भी देखी गई।