हरियाणा

कलीराम पटवारी ने इनेलो छोड़ ज्वॉइन की बीजेपी

सत्यखबर जींद (इन्द्रजीत शर्मा) – लोकसभा चुनाव की की घोषणा होते ही नेताओं की अदला बदली शुरू हो गयी है स्थानीय नेता अपनी टिकट पाकी करने के लिए गोटिया फिट करने में जुट गए है इसी अफरा तफरी में आज इनेलो को बड़ा झटका लगा है इनेलो से सफीदो हल्के के विधायक रह चुके कलीराम पटवारी ने आज विधिवत रूप से बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी जिला कार्यालय में आज जिले के तमाम बीजेपी नेताओ ने उन्हें बीजेपी ज्वाइन करवाई।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

जींद बीजेपी कार्यालय में जिला कार्यकर्ताओ ने मीटिंग की उसके बाद कलिरम पटवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की कि “उन्होंने पीएम मोदी और मनोहर लाल की नीतियों में विश्वास रखते हुए बीजेपी पार्टी ज्वॉइन की है और मेने पार्टी में किसी बड़े पद के लिए शामिल नहीं हुआ हु में एक छोटे से कार्यकर्ता के तोर पर मेने बीजेपी को ज्वाइन किया। और जब तक जीऊंगा भारतीय जनता पार्टी में रहूंगा और सरकार ने देश और प्रदेश में बिना भेदभाव के समान विकास किया।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button