हरियाणा

जनता स्कूल में बच्चों ने किये मनभावन नृत्य

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेलरखा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण, राधा, सुदामा व गोपियां बनकर मनभावन नृत्य किया। कार्यक्रम में केजी कक्षा के हर्षित व तनिश, प्रथम ए कक्षा की दीपिका, प्रथम बी कक्षा की जसमीत व तृतीय कक्षा की मीसिका ने सबसे मनमोहक राधा-कृष्ण बनकर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रदीप चोपड़ा ने सभी बच्चों को श्रीकृष्ण के जन्म के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंधक सतपाल जागलान ने उत्सव में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया तथा सभी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर आचार्य नरेश कुमार सहित पूरा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button