हरियाणा

बचपन से ही रखें मुंह के स्वास्थय की देखभाल – शालू रोजरा

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – सामुदायिक स्वास्थय केंद्र तरावड़ी में विश्व मौखिक स्वास्थय दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डा. अमित दहिया ने की। विश्व मौखिक स्वास्थय दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों ने मरीजों को जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में दन्त चिकित्सक डा. शालू रोजरा ने मुंह के कैंसर व बचाव के बारे में बताया।

पानी की किल्लत पर 'प्यार भरे खत'! Surjewala का CM भगवंत मान और सैनी पर करारा हमला
पानी की किल्लत पर ‘प्यार भरे खत’! Surjewala का CM भगवंत मान और सैनी पर करारा हमला

उन्होंने मरीजों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव, मुंह के स्वास्थय संबधित प्रचलित मिथ्य धारणाओं के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर डा. शालू ने बताया कि हमें मुंह के स्वास्थय की बचपन से ही देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर डा. अमित, डा. चांद, अजमेर सिंह, स्टाफ नर्स नीलम व आशा समेत कई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार में NEET-UG परीक्षा में सबसे ज्यादा छात्र, जानें किस जिले से कितने छात्र देंगे परीक्षा
गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार में NEET-UG परीक्षा में सबसे ज्यादा छात्र, जानें किस जिले से कितने छात्र देंगे परीक्षा

Back to top button