हरियाणा

केजरीवाल खुद ही भ्रष्टाचारी हो चुके है – मुनीष ग्रोवर

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – हरियाणा के सहकारिता मंत्री मुनीष ग्रोवर ने कहा कि दिल्ली के सी एम केजरी वाल आज खुद भ्रष्टाचारी हो चुके है क्योंकि केजरीवाल जब छिलली के रामलीला मैदान में बैठे थे तो उस समय कांग्रेस की सरकार थी और आज उसी कांग्रेस से सहयोग की भीख मांग रहे है।

केजरीवाल आज खुद भ्रष्टाचारी होचुके है जो आज वे कांग्रेस सेसमझौता करने की भीख मांग रहे है। केजरीवाल वेसे तो देश के नेता बननेकी सोच रहे है लेकिन वे आज गली के नेता भी नही रहे। केजरीवाल के टिवट पर भी ग्रोवर ने कहा कि देश के भ्रष्टाचारियों की टोली मोदी के खिलाफ एक हो रही है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

फिल्म कलाकार रणदीप हुड्डा को टिकट दिये जाने पर कहा कि टिकट का फैसला केन्द्र की चुनाव समिति तय करेगी। जिसके पास भाजपा की सदस्यता है वो भी टिक्ट लेने का अधिकार रखता है।

पूर्व सी एम हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा नेअपने कार्यकाल के दौरान सी एल यू के नाम पर किसानोंकोबर्बाद किया है। रियल ठस्टेट के नाम पर राबट वार्डा को जमीने दी। 10 साल के राज में केवल जनता को लूटा है। आज भूपेन्द्र हुड्डा के पल्ले दाने नही है क्योंकिवे 4 साल से अशोक तंवर को तो हटा नही सके। दीपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा के इर्द-गिर्द भी 50-60 गुर्गे रहते थे जिनका काम केवल सी एल यू करवाने का था। भाजपा लोकसभा की 10 की 10 सीट जीतेगी।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button