खालिस्तानी आंतकी पन्नू ने किसान आंदोलन को लेकर जारी किया भडक़ाऊ वीडियो
सत्य खबर, नई दिल्ली ।
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू, भारत में आंदोलन कर रहे किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहा है और उसने एक नया वीडियो जारी करते हुए कहा है, कि किसानों को भारतीय अधिकारियों के खिलाफ हथियार उठाना चाहिए। सबसे
हैरानी की बात ये है, कि अमेरिका में बैठा ये खालिस्तानी आतंकवादी एक के बाद एक वीडियो जारी कर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है, भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बाइडेन प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
पन्नू ने की किसानों को भड़काने की कोशिश
आपको बता दें, कि गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का संस्थापक और एक वकील है, जिसके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है। और ये वही आतंकवादी है, जिसकी हत्या की कोशिश का आरोप अमेरिका ने भारत के एक अधिकारी के खिलाफ लगाया था, जिसकी जांच चल रही है।
इस वक्त जब भारत में किसान आंदोलन चल रहा है और हरियाणा-पंजाब से लगते शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं, उस वक्त इस खालिस्तानी आतंकवादी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है और उसने एक वीडियो जारी कर किसानों से कहा है, कि पाकिस्तान से लगने वाली करतारपुर बॉर्डर के पास हथियार रखे हुए हैं। पन्नून ने किसानों को भड़काने की कोशिश करते हुए कहा है, कि किसान इन हथियारों का इस्तेमाल अपनी बातों को मनवाने के लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ करें। रिपोर्ट में कहा गया है, कि पन्नू ने किसानों को भड़काते हुए कहा है, कि किसान हथियारों का इस्तेमाल अधिकारियों के खिलाफ करें, ताकि सरकार उनकी बातें मानने के लिए तैयार हो जाए। पन्नू ने अपने वीडियो में कहा है, कि “भारत सरकार की गोलियों का जवाब आप भी गोली से दें, करतारपुर बॉर्डर पर आपके लिए हथियार रखे हुए हैं।
” रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है, कि वो पन्नू के वीडियो की जांच कर रहे हैं और अधिकारियों ने पुष्टि की है, कि पन्नू किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय किसान किसी खालिस्तानी आतंकवादी की बातों में नहीं आएंगे। आपको बता दें, कि इससे पहले भी कई मौकों पर पन्नून भारत के खिलाफ जहर उगल चुका है और भारत में खून-खराबे की धमकी दे चुका है।