राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम में चुनावी माहौल में दहका खांडसा गांव,आपसी झगड़े में चली गोली, 02 की मौत

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के जिलाधीश एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज ही आम जनता से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने लाइसेंस वाले हथियार जमा करने के सख्त निर्देश देते हुए अपील की थी। वहीं धारा 144 का हवाला देते हुए अपने साथ लाठी, डंडे, घातक हथियार लेकर चलने पर भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। वहीं आज ही गुरुग्राम पुलिस की लापरवाही और बदमाशों का खौफ के चलते शाम को ही क्षेत्र के खांडसा गांव में दो गुटों में जमकर लाठी डंडे और गोलियां चली जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को वीरवार दोपहर करीब 3 बजे एक सूचना खांडसा गांव से एक व्यक्ति को गोली मार देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। सूचना पर प्रबन्धक थाना सैक्टर-37 व सम्बन्धित क्राईम ब्रांच के इन्चार्ज अपनी टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे, जहां पर ज्ञात हुआ कि दिनेश उर्फ टिम्मू (उम्र 34 वर्ष) ने सुनील (उम्र 55 वर्ष) नामक व्यक्ति के पास जाकर सीधे उसे गोली मार दी। गोली लगने के कारण सुनील जमीन पर गिर गया और उसके बाद सुनील के करीबी रिश्तेदार सोहित ने दिनेश उर्फ टिम्मू को लोहे की रॉड से पीटा। जिससे दिनेश उर्फ टिम्मू की भी मौके पर ही मौत हो गई। घायल सुनील को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने सुनील को भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस टीमों ने जांच पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि दोनों मृतक खांडसा के रहने वाले थे और आपसी झगड़े के चलते उपरोक्त वारदात घटित हुई है। वहीं मौके पर एसीपी वरुण दहिया सहित संबंधित शाखा पहुंचकर जांच में जुट गई है। एसीपी ने बताया कि पुलिस थाना सैक्टर-37 व क्राईम यूनिट्स की टीमों द्वारा मामले की गहनता से जांच की का रही है।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button