ताजा समाचार

जानिए एक छात्रा ने कैसे हिला डाला सीएम तक को

सत्य खबर,नई दिल्ली ।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली छात्रा के राजस्थान से अपहरण के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. छात्रा का किडनैप नहीं हुआ था. बल्कि, छात्रा ने 30 लाख पाने के चक्कर में खुद ही ये नाटक किया था. एक न्यूज एजेंसी की मानें तो छात्रा काव्या (21) के माता पिता ने उसे कोटा के एक कोचिंग सेंटर में एडमिशन दिलवाई थी. उसे खुद वो हॉस्टल में छोड़कर गए थे. जब पुलिस उसके किडनैपिंग केस की जांच कर रही थी तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं.

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

पता चला कि काव्या पिछले साल हॉस्टल में सिर्फ तीन दिन ही रही. फिर हॉस्टल छोड़कर वो इंदौर चली गई. वहां वो अपने दो पुरुष मित्रों के साथ रहने लगी. काव्या के एक दोस्त ने बताया कि दो में से एक पुरुष मित्र के साथ मिलकर वो विदेश जाना चाहती थी. लेकिन उसने पास पैसे नहीं थी. इसलिए उसने अपनी ही किडनैपिंग की प्लानिंग की. खुद के हाथ और पैर बांधे. कुछ तस्वीरें खींचीं और अपने पिता को धमकी भरा मैसेज भेजकर फिरौती की मांग की.

पिता को भेजे मैसेज में लिखा गया था कि 30 लाख की फिरौती दो, नहीं तो काव्या के साथ कुछ भी गलत किया जा सकता है. बेटी की तस्वीरें देखकर काव्या के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने बताया कि काव्या का एक दोस्त भी उसके इस प्लान में शामिल है. फिलहाल दोनों का कुछ भी पता नहीं लग सका है. दोनों की तलाश जारी है. वहीं उसका एक दोस्त पुलिस का सहयोग कर रहा है. उसी ने ये सारी बातें पुलिस को बताईं. पुलिस ने बताया कि काव्या ने इस बात की भनक भी अपने परिवार को नहीं लगने दी कि वो कोटा को छोड़कर इंदौर आ गई है.

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

Back to top button