राष्‍ट्रीय

जानिए किसे सौंपा जाएगा माफिया मुख्तार अंसारी का शव, कहां होगा सुपर्दे ए खाक

Know to whom the body of Mafia Mukhtar Ansari will be handed over, where will it be laid to rest

.सत्य खबर, नई दिल्ली ।   माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू है। कल रात उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। आज सुबह बांदा के मेडिकल कॉलेज में स्थित मोर्चरी हाउस में मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी
Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी

पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को उसके पैतृक घर गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद ले जाया जाएगा जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप
Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप

Back to top button