जानिए कौन है वह महिला जिसने लगाए पूर्व पीएम के पोते पर यौन उत्पीड़न के आरोप
सत्य खबर,नई दिल्ली ।
कर्नाटक के हासन में चुनाव प्रचार चल रहा था. 26 अप्रैल को वोट डाले जाने थे. उस समय तक यहां से जेडीएस के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह किस मुसीबत में पड़ने वाले हैं. 24 अप्रैल से अचानक सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने शुरू हुए. इसके बाद एक चिट्ठी राज्य महिला आयोग के पास पहुंची. जिसके साथ एक पेनड्राइव भी थी. इसके बाद 47 साल की एक महिला सामने आई और उसने जो आरोप लगाए वह रेवन्ना परिवार का काला सच बन गए.
यह सबकुछ इतना तेजी से हुआ कि प्रज्वल रेवन्ना खुद समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है. फिलहाल रेवन्ना देश से बाहर जा चुके हैं. कर्नाटक सरकार SIT बना चुकी है. प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना इस पूरे मामले में साजिश की शक्ल दे चुके हैं. तो उनके भाई कुमारस्वामी इस बात का दावा कर चुके हैं कि जो गलत है उसे सजा मिलनी ही चाहिए. पूर्व पीएम देवगौड़ा के आदेश पर प्रज्वल को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है. मामला कितना सही है और कितना गलत ये खुलासा जांच में होगा, लेकिन अभी तक इस स्कैंडल में जो भी हुआ है जानिए उससे जुड़ा हर अपडेट.
वायरल वीडियो से शुरुआत, फिर खुलासा
24 अप्रैल को जब हासन में प्रज्वल के वीडियो वायरल होना शुरू हुए तो अचानक एक 47 साल की महिला की मामले में एंट्री हुई. महिला ने जो आरोप लगाए वह हैरान करने वाले थे. यह महिला कोई और नहीं बल्कि प्रज्वल रेवन्ना के घर काम करने वाली सहायिका थी. उसने जो बताया उससे इस पूरे मामले की परते उधड़नी हो गईं. महिला ने प्रज्वल पर संगीन आरोप लगा. उसने होलेनरासीपुर में मुकदमा दर्ज कराया. इसमें एचडी रेवन्ना और उनके पुत्र प्रज्वल को आरोपी बनाया गया.
बताया गया कि 2019 में वह काम करने के लिए रेवन्ना के घर आई थी. उस वक्त वहां पुरुष कर्मचारी और 6 महिला कर्मचारी थे. चार महीने बाद से जब रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थीं तो वह बहाने से बुलाता था और इधर उधर छूने लगता था. साड़ी का पिन हटा देते थे और यौन शोषण किया करता था. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि रेवन्ना ने उनकी बेटी को भी फोन किया और अश्लील बातें कीं. इसके बाद उसका नंबर ब्लॉक करा दिया गया. महिला ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जब प्रज्वल के वीडियो अचानक सामने आए तो पति ने शक करना शुरू कर दिया. इसके बाद अचानक महिला सामने आई और दोनों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस सुरक्षा मांगी.
इधर महिला आयोग पहुंची शिकायत
अभी महिला सामने आई ही थी कि तब तक राज्य महिला आयोग नागलक्ष्मी के पास भी एक शिकायत पहुंची. इस चिट्ठी में प्रज्वल पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इनके साथ एक पेन ड्राइव भी थी. नागलक्ष्मी के मुताबिक जब उन्होंने इस पेन ड्राइव को देखा तो होश उड़ गए. वीडियो इतने आपत्तिजनक हैं कि उन्हें बयां नहीं किया जा सकता. चिट्ठी मिलते ही मैंने तुरंत सीएम को इस बारे में बताया.
SIT कर रही जांच
शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रिपोर्ट दर्ज कर ली. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है. राज्यमंत्री प्रियांक खरगे ने दावा किया है कि यह इतना बड़ा मामला है कि इसके लिए बीजेपी नेता भी पत्र भेज रहे हैं. खरगे ने दावा किया है कि उन महिलाओं की संख्या हजारों में हैं, जिनके साथ प्रज्वल ने दुर्व्यवहार किया है.
बीजेपी नेता को मिली पेनड्राइव
यह मामला सामने अब आया, लेकिन बीजेपी के एक नेता के पास इसकी जानकारी तकरीबन छह माह पहले से थी. दरअसल दिसंबर में भाजपा नेता देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक पार्अी अध्यक्ष वीआई विजयेंद्र को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया है कि देवेगौड़ा परिवार पर गंभीर इल्जाम हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पेनड्राइव में कुल 2976 वीडियो हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं. इस पत्र में दावा यहां तक किया गया कि एक पेनड्राइव कांग्रेस नेताओं तक भी पहुंची है.
देवगौड़ा परिवार का ऐसा है रिएक्शन?
26 अप्रैल को हासन सीट पर वोट पड़ने के बाद से ही प्रज्वल देश से बाहर जा चुके हैं. एचडी रेवन्ना इस मामले को पूरी तरह से साजिश बता रहे हैं. हालांकि वह कह रहे हैं कि जो भी वीडियो वायरल हैं वह 4 से 5 साल पुराने हैं. चुनाव के समय ये कहां से आए ये जांच का विषय है. रेवन्ना ने ये भी कहा कि वो डरकर मैदान छोड़ने वालों में से नहीं है. वहीं एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि मेरा और पार्टी का इन वीडियो से कोई संबंध नहीं है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. खास बात ये है कि पूर्व पीएम देवेगौड़ा के कहने पर प्रज्वल को जेडीएस से निष्कासित कर दिया गया है.