मनोरंजन

L2: Empuraan: प्रिथ्वीराज और मोहनलाल की जोड़ी ने फिर किया कमाल – ‘L2: Empuraan’ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘L2: Empuraan’ ने थिएटर में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने की तैयारी कर ली है। यह फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अब यह फिल्म उन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन मौका बनकर आ रही है जो इसे बड़े परदे पर नहीं देख सके थे। घर बैठे इस वीकेंड एक धमाकेदार साउथ फिल्म का मजा लेने का मन हो तो यह फिल्म परफेक्ट है।

कब और कहां देख सकते हैं ‘L2: Empuraan’

फिल्म ‘L2: Empuraan’ को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज किया जाएगा। खुद मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह खुशखबरी दी है। उन्होंने लिखा, ‘‘L2: Empuraan अब 24 अप्रैल से सिर्फ JioHotstar पर स्ट्रीम होगी।’’ दर्शक अब इस एक्शन और राजनीति से भरपूर फिल्म को अपने मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर आराम से देख सकते हैं। फिल्म के ओटीटी रिलीज की खबर आने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।

2025 की सबसे बड़ी मलयालम हिट फिल्म

‘L2: Empuraan’ को 2025 की सबसे बड़ी मलयालम हिट फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म ने मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में भी शानदार कमाई की है। यह फिल्म साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘Lucifer’ का सीक्वल है। ‘Lucifer’ ने जहां भारत में 98 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं ‘L2: Empuraan’ ने दुनियाभर में 230 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने भारत में 21 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग ली थी।

Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना का भारतीय सेना को समर्थन! पाकिस्तान से मिली धमकी का दिया मुंहतोड़ जवाब!
Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना का भारतीय सेना को समर्थन! पाकिस्तान से मिली धमकी का दिया मुंहतोड़ जवाब!

स्टारकास्ट और जबरदस्त एक्शन का तड़का

फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजारामूडू जैसे दमदार कलाकारों की टीम है। फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है और इसमें एक्शन के साथ-साथ राजनीतिक साज़िशों का भी भरपूर तड़का है। मोहनलाल का किरदार एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने वाला है। फिल्म के डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूज़िक भी दर्शकों को खूब पसंद आया है। ओटीटी पर इस फिल्म के आने से अब इसे हर भाषा में और भी बड़ी संख्या में लोग देख पाएंगे।

Back to top button