ताजा समाचार

लालू की नीतीश को चेतावनी, जानिए क्या कहा

Lalu yadav warning to Nitish kumar bihar politics

सत्य खबर, नई दिल्ली । बिहार में क्या आज खेला की गारंटी है, इसको लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक हलचल तेज है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आज बिहार को लेकर क्या फैसला होगा. इस बीच तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है. उनके बयान से साफ लगने लग गया है कि वे इतनी जल्दी हथियार नहीं डालने वाले हैं और आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और फिर बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर कल फिर दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

तेजस्वी यादव का कहना है कि आरजेडी बहुत आसानी से तख्तापलट नहीं होने देगी. कल दिन भर तेजस्वी ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है. सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि इतनी आसानी से दोबारा नहीं ताजपोशी नहीं होने देंगे. वहीं, आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है. अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपने पत्ते खोलेंगे. आज आरजेडी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है.

सियासी हलचल के बीच RJD ने अपने विधायकों-विधान पार्षदों की आज बैठक बुलाई है. विधायक दल की बैठक में गठबंधन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह बैठक होने जा रही है. बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर होगी. सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर RJD बड़ी रणनीति बना रही है. 2017 के हालात अगर दोबारा पैदा होते हैं, तो वह इसका डट कर मुकाबला करेगी.

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Back to top button