हरियाणा

किसानों के कंधो पर बंदूक रखकर ना चलाएं नेता व पार्टियां, सीधे सड़क पर लडाई लड़ें सरकार से – नवीन जयहिन्द

सत्य खबर, पानीपत ।
जयहिंद सेना के सुप्रीमो डॉ नवीन जयहिन्द ने मंगलवार 13 फरवरी को टैंट में प्रेसवार्ता कर बताया की हम किसान आंदोलन के साथ है। लोकतंत्र में हर किसी को शांति पूर्वक तरीके से अपनी आवाज उठाने व आंदोलन करने का अधिकार है और आंदोलन करने के लिए दिल्ली में रामलीला मैदान, जंतर–मंतर आदि जगह है। तो जिस तरह से किसानों का रास्ता रोका जा रहा है और आंसू गैस छोड़ी जा रही है वह बिलकुल गलत है।

जयहिन्द ने कहा की जिस MSP की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है उनकी यह मांग पूरी होनी चाहिए साथ ही SYL नहर पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है की पंजाब सरकार नहर का निर्माण करवाए। पंजाब से किसान जब हरियाणा आ रहे है तो हमारी उनसे अपील है की हम उनको दूध पिलाने के लिए तैयार है लेकिन वें SYL का पानी देने का वादा करे और अपनी सरकार से कहें की SYL के पानी की वजह से हरियाणा की दस लाख एकड़ जमीन बंजर पड़ी है, हरियाणा के 70% लोग जहरीला पानी पी रहे है जिसकी वजह से अलग–अलग तरह की बीमारियां लोगो में फैल रही है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

जयहिन्द ने सभी किसान नेताओं से भी अपील करते हुए कहा की वें SYL पर अपना रुख स्पष्ट करें। SYL का पानी हरियाणा का हक़ है हम कोई भीख नहीं मांग रहे। हम ये चाहते है की हरियाणा, पंजाब व पूरे देश के किसान एकजुट हो सके।

जयहिन्द ने सभी किसान साथियों से भी अपील करते हुए कहा की वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन चलाएं और जो नेता या पार्टी किसानों के कंधो पर बंदूक रख के चला रहे है उनको जयहिन्द ने चेताते हुए कहा की अगर उनमें हिम्मत है तो वे किसानों के साथ सड़क पर उतरे और सीधी सरकार से लडाई लड़ें।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button