ताजा समाचार

गैंगस्टर काला जठेड़ी की तरह ही दिल्ली में हो रही एक ओर शादी, दुल्हा भी पहुंचेगा जेल से

सत्य खबर, नई दिल्ली ।

द‍िल्‍ली में एक और शादी फ‍िर से चर्चा में है. यह शादी काला जठेड़ी की तरह एक और गैंगस्‍टर की है जो त‍िहाड़ जेल में बंद है. द‍िल्‍ली की कोर्ट ने गैंगस्‍टर को शादी के ल‍िए स‍िर्फ छह घंटे का समय द‍िया है. काला जेठड़ी की दुल्‍हन अनुराधा की तरह इस गैंगस्‍टर की होने वाली पत्‍नी कोई गैंगस्‍टर नहीं बल्‍क‍ि हर‍ियाणा की रहने वाली है. पुल‍िस इस गैंगस्‍टर को लेकर त‍िहाड़ जेल से आएगी और शादी के बाद दूल्‍हे की व‍िदाई होगी क्‍योंक‍ि उसे वापस जेल जाना होगा.

 

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में शामिल गैंगस्टर योगेश टुंडा आज यानी शुक्रवार को शादी हो रही है. तिहाड़ जेल से योगेश टुंडा को भारी सुरक्षा के बाद दिल्ली के विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में लाया गया है. खूंखार गैंगस्टर ने पिछले साल अपाने साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की थी. योगेश टुंडा को 6 घंटे की पैरोल कोर्ट से शादी करने के लिए मिली है.

 

कोर्ट की छह घंटे की पैरोल में गैंगस्‍टर योगेश टुंडा को बारात ले जाने, वारमाला, सात फेरे लेने के बाद दोबारा से तिहाड़ जेल जाना होगा. काला जठेड़ी के बाद दूसरा गैंगस्टर है योगेश टुंडा जिसे शादी करने के लिए कोर्ट से कुछ घंटे की पैरोल मिली है. विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस मौजूद है. किसी भी गैंग वॉर जैसी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है और वहां भारी सुरक्षा का जमावड़ा है.

Back to top button