Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में शराब का जखीरा मिला है। टोहाना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। भारत पेट्रोलियम के ट्रक से 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर के तुलसाराम को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
ट्रक के इंजन नंबर आरसी से मेल नहीं खा रहे
जानकारी के अनुसार आरोपी पंजाब के बठिंडा से बिहार तक 970 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि ट्रक के इंजन नंबर आरसी से मेल नहीं खा रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे शराब बिहार पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपए मिलने वाले थे। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना आई थी कि आरोपी पंजाब से बिहार शराब लेकर जा रहा है।
केबिन बनाकर छिपाई थी शराब
एएसआई राजेश कुमार व एचसी जयवीर नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने हिसार रोड पर नाकाबंदी करते हुए आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू एक दी। जिसके बाद उक्त कंटेनर को पकड़ा। पुलिस को शक होने पर कटर से ट्रक को काटा गया, जिसमें विशेष केबिन बनाकर शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई शराब की पेटियों पर बैच नंबर मिटाए हुए थे। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।