हरियाणा

लोहारू पुलिस की देर रात छापेमारी में दो जुआरियों के साथ एक शराब तस्कर पकड़ा

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – लोहारू पुलिस ने बुधवार देर रात सूचना मिली की ढिगावा पहाड़ी मोड़ पर बनी सरकारी दुकानों में एक युवक अवैध ठेका बनाकर शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर करणपाल में एक टीम बनाई और ढिगावा पहाड़ी मोड़ पर देर रात छापेमारी की। छापेमारी में ढिगावा निवासी जगबीर को 24 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा।

उसके बाद ठेके के पास रखे खोखे के पीछे छापा मारा जहां पर ढिगावा निवासी महेंद्र और हवासिंह को जुआ खेलते हुए मौके पर ही दबोच लिया। इंस्पेक्टर करणपाल ने बताया के देहरा छापेमारी में एक शराब तस्कर जगबीर को अवैध देसी शराब बेचते हुए पकड़ा , महेंद्र और हवासिंह को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया तीनों के खिलाफ मामला कर दिया गया है।

Haryana: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, अब आयोग के सामने कटघरे में होंगे प्रोफेसर अली खान
Haryana: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, अब आयोग के सामने कटघरे में होंगे प्रोफेसर अली खान

ग्राम पंचायत ढिगावा जाटान के सरपंच भगवानाराम ने बताया कि सरकारी दुकानो मैं कोई भी शराब नहीं बेच सकता। सभी दुकाने नेशनल हाईवे 709 पर बनी हुई है। इस बारे में दुकानदारों को दुकान की बोली छूटने से पहले बता दिया जाता है।

Haryana में ड्रोन उड़ाना हुआ बैन! 25 मई तक क्यों लागू हुआ ये अचानक फैसला?
Haryana में ड्रोन उड़ाना हुआ बैन! 25 मई तक क्यों लागू हुआ ये अचानक फैसला?

Back to top button