राष्‍ट्रीय

Lok Sabha elections: पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान, नामांकन की वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 102 सीटों पर मतदान होना है, वहां के उम्मीदवार शनिवार तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. पहले चरण के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है. बता दें कि लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस दिन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

दरअसल, बाकी 20 राज्यों में नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है लेकिन बिहार में 2 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च थी। लेकिन बिहार में यह 28 मार्च थी।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

पहले चरण में कहां होगी वोटिंग?

पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश से 2, बिहार से 4, असम से 5, छत्तीसगढ़ से 1, मध्य प्रदेश से 6, महाराष्ट्र से 5, मणिपुर से 2, मेघालय से 2, मिजोरम से 1, नागालैंड से 1, राजस्थान से 12 , सिक्किम। तमिलनाडु से 1, त्रिपुरा से 1, उत्तर प्रदेश से 8, उत्तराखंड से 5, पश्चिम बंगाल से 3, अंडमान और निकोबार से 1, जम्मू-कश्मीर से 1, लक्षद्वीप से 1 और पुडुचेरी से 1 लोकसभा सीट।

सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को नतीजे

आपको बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी, जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. 4 जून को.

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button