ताजा समाचारहरियाणा

LPG Price: आम आदमी को बड़ा झटका, इतने रुपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर

LPG Price: महीने के पहले दिन सरकार ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है। केंद्रीय बजट के बाद LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। सरकार ने बजट के दिन जो राहत दी थी, वह आज वापिस ले ली है।

LPG Price: महीने के पहले दिन सरकार ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है। केंद्रीय बजट के बाद LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। सरकार ने बजट के दिन जो राहत दी थी, वह आज वापिस ले ली है।

शनिवार 1 मार्च 2025 को इंडियन ऑयल ने 19 KG वाले कम्रशियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। हालांकि 14KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की बढ़ोतरी
दिल्ली में 19 KG वाला कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 1,803 रुपये में मिलेगा, जो फरवरी में 1,797 रुपये मिल रहा था। इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर कोलकाता में 1,913 रुपये हो गया है, जो फरवरी में 1,907 रुपये था। मुंबई में यह 1,755.50 रुपये में मिलेगा, जबकि फरवरी में इसका भाव 1749.50 रुपये था। चेन्नई में भी बढ़ोत्तरी के साथ इसकी कीमत 1,918 रुपये हो गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

घरेलू 14 KG LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये पर स्थिर बना हुआ है।

लखनऊ: 840.50 रुपये

कोलकाता: 829 रुपये

मुंबई: 802.50 रुपये

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

चेन्नई: 818.50 रुपये

बीते सालों की तुलना में कम बढ़ोतरी
मार्च महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह सबसे कम बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले साल 1 मार्च 2024 को एक बार में 26 रुपये तक की की बढ़ोतरी हुई थी। इस बार फरवरी में मिले 7 रुपये की मामूली राहत को अब फिर 6 रुपये बढ़ाकर लगभग खत्म कर दिया है।

Back to top button