ताजा समाचार

मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, सीएम यादव ने किया “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ …

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिली है। जी हाँ मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो गई है। बता दे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में इस सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने भोपाल एयरपोर्ट से भोपाल और जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इसी के साथ उन्होंने टिकट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ किया। साथ ही यात्रियों को बोर्डिंग पास भी दिए। बता दे की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से ही प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा आरंभ की गई है।

“पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” के तहत प्रदेश के आठ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। शुरुआती 30 दिन तक तो 50% डिस्काउंट भी मिलेगा।

रीवा सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को जबलपुर, भोपाल और इंदौर से जुड़ेगा। ग्वालियर सप्ताह में 2 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल-उज्जैन और शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन को सप्ताह में 3 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जाएगा। खजुराहो सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जाएगा।

Back to top button