ताजा समाचार

Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये, जानें वजह?

दिल्ली में बीजेपी की सरकार ने अपने वादों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है। दिल्ली में पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना लागू करने फैसले पर मुहर लगा दी है। इस बैठक में महिला समृद्धि योजना को लेकर भी चर्चा हुई।

दिल्ली में बीजेपी की सरकार ने अपने वादों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है। दिल्ली में पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना लागू करने फैसले पर मुहर लगा दी है। इस बैठक में महिला समृद्धि योजना को लेकर भी चर्चा हुई। इस स्कीम के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रूपये दिये जाएंगे।

बीजेपी ने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रूपये देने की घोषणा की थी। अब इस योजना के लिए पात्रता की शर्ते, आर्थिक स्थिति का आकलन करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।

दरअसल सरकार को अभी इसके नियम – शर्ते तय करनी है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा। बीजेपी की तरफ से 8 मार्च को पहली किस्त देने का वादा किया गया था, जिसमें अभी करीब 15 दिन का समय बचा हुआ है।

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा, एक शर्त पहले ही तय कर दी थी

अभी दिल्ली में Mahila Samriddhi Yojana का पैसा सभी महिलाओं को नहीं दिया जाएगा। यह बात बीजेपी ने अपन संकल्प पत्र में स्पष्ट कर दी थी। यह स्कीम सिर्फ गरीब परिवार की महिलाओं के लिए है। बीजेपी ने संकल्प पत्र में लिखा ता ‘हम महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मासिक 2500 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएंगे।’

भाजपा के संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना पर यह लिखा है- Mahila Samriddhi Yojana योजना गरीब महिलाओं के लिए है। सरकार को यह तय करना है कि गरीबी की परिभाषा क्या होगी। एक निश्चित इनकम की सीमा तय की जाएगी जिसके दायरे में आने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

परिवार की इनकम के अलावा दो और शर्तें लगभग तय है। इनकम टैक्सदाता महिलाओं को भी इस दायरे से बाहर रखा जा सकता है। सरकारी वेतनभोगी और पेंशनभोगी महिलाओं को भी योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल

Back to top button