हरियाणा

Man Ki Baat: पीएम मोदी के मन की बात में पानीपत का लिया नाम, जानें इसके पीछे की वजह ?

Man Ki Baat: पीएम मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में हरियाणा की टैक्सटाइल नगरी पानीपत का नाम लिया। पीएम ने टैक्सटाइल वेस्ट के विषय पर कहा कि पानीपत टैक्सटाइल वेस्ट से निपटने में ग्लोबल हब बना है। पानीपत रद्दी कपड़ों रीसायकल यानी फिर से उपयोग में लाने लायक बनाने के मामले में वैश्विक केंद्र के रूप में सामने आया है।

पीएम मोदी ने कहा कि रद्दी कपड़ों से निपटने में कुछ शहर भी अपनी नई पहचान बना रहे हैं। हरियाणा का पानीपत रद्दी कपड़ों को फिर से इस्तेमाल में लाने के मामले में वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है। इस प्रोत्साहन को लेकर सीएम नायब सैनी ने पीएम का आभार जताया है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से हरियाणा की ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेशवासियों के हित और विकसित हरियाणा को संकल्प के लिए अग्रसर है।

Haryana Kisan News
Haryana Kisan News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने लिए ये बड़ा फैसला

पीएम मोदी ने इन राज्यों को दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इन खेलों के दौरान हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए। जिनमें से 12 तो हमारी महिला खिलाड़ियों के नाम रहे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने फिटनेस पर भी बात की। उन्होंने दिल्ली में हुए एक आयोजन का जिक्र करते हुए कहा, ‘दिल्ली में एक भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है। एक इनोवेटिव आइडिया के रूप में पहली बार फिट इंडिया कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें अलग अलग क्षेत्रों के करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इन सभी का एक ही लक्ष्य था- फिट रहना और फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना।’

Haryana News:
Haryana News: हरियाणा में अनिल विज का बड़ा धमाका, अंबाला को दी इतने करोड़ की सौगात

‘स्वदेशी खेलों को भी मिल रहा बढ़ावा’
पीएम मोदी ने कहा, ‘ हमारे स्वदेशी खेल अब लोकप्रिय संस्कृति के रूप में घुल मिल रहे हैं। मशहूर रैपर हनुमानकाइंड को तो आप सभी जानते ही होंगे। आजकल उनका नया गाना ‘रन इट अप’, काफी चर्चा में है। इसमें कलारिपयट्टू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है।’

Back to top button