Manoj Muntashir: “अब घर में घुसकर मारा” – मनोज मुंतशिर ने दी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक Manoj Muntashir Shukla एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक भावुक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। अब इस हमले के पंद्रह दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के बाद मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब सीमा में रहो और भारत की सहनशीलता की परीक्षा मत लो।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मनोज मुंतशिर की प्रतिक्रिया
भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट साझा किए। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा देखो कायर पड़ोसियों हिंदुस्तानी सिंदूर में पाकिस्तान के खून से ज्यादा लोहा है। जय हिंद जय हिंद की सेना। उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि जो आटे की लाइन में खड़े रहते हैं उन्हें कश्मीर चाहिए। उनका यह व्यंग्यात्मक अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं।
देख लो बुज़दिल पड़ोसियों,
हिंदुस्तानी सिंदूर में पाकिस्तानी ख़ून से ज़्यादा आयरन है.जय हिन्द,
जय हिन्द की सेना! 🫡🇮🇳#OperationSindoor pic.twitter.com/3rYlH5fnKY
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) May 7, 2025
चार युद्ध हारे फिर भी अकड़ में रहते हैं – मनोज मुंतशिर
अपने साझा किए गए वीडियो में Manoj Muntashir ने पाकिस्तान की युद्ध नीति और उनकी मानसिकता पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से कुल चार युद्ध लड़े हैं और चारों में करारी हार मिली है। फिर भी उनके लोग गले में मेडल डालकर घूमते हैं जैसे उन्होंने कोई बड़ी जंग जीत ली हो। क्या उन्होंने कैंडी क्रश खेलकर ये मेडल हासिल किए हैं? उन्होंने आगे कहा कि जो देश अपने लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं दे सकता वह कश्मीर मांगता है। मैं उन्हें यही सलाह देता हूं कि इस दुनिया में जीने के लिए बहुत जगह है लेकिन सीमा में रहना ही सबसे सुरक्षित है।
औक़ात में रहो!#OperationSindoor #JaiHind #IndianArmedForces #IndianArmy pic.twitter.com/ZXApz3RXTt
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) May 7, 2025
पहलगाम हमले पर भी जताई थी कड़ी नाराजगी
यह पहली बार नहीं है जब मनोज मुंतशिर ने राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय रखी हो। इससे पहले जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तब उन्होंने एक भावुक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने भारत सरकार से कहा था कि अब वक्त आ गया है निर्णायक कदम उठाने का। उन्होंने यह भी कहा था कि आतंकवाद की जड़ सिर्फ आतंकवादी नहीं बल्कि उन्हें पनाह देने वाली पाकिस्तानी सेना है। उनका वीडियो देखकर लाखों लोगों की आंखें नम हो गई थीं और देशभर में उनके विचारों की सराहना की गई थी।